अली क़दर साहब के बयांन से हुआ इज्तेमा का आगाज़

अली क़दर साहब के बयांन से हुआ इज्तेमा का आगाज़
  
भोपाल अल्लाह तआला ने हमे बोहोत ही मुख्तसर (थोडी)सी जिनदीगी के लिये दुनिया मे भेजा हे 
दुनिया मे रहकर हमे आखिरत की फ़िकर करना हे 
येह बात भोपाल के उलमा मोलाना अली कदर सहब ने बहत्तर वे आलामी तबलिगी इज्तेमा के मोके पर कही
बाद नमाज फजिर इज्तिंमा के आगाज में उंनहोने कहा
का अल्लाह तला  ने हमे ईमान वाला बनाया इस्का जितना शूकर अदा किया जाए कं है 
अल्लाह ने जमीन असमान पहाड बनए
असमान  बारिश बरसाई 
अगर अल्लाह पानी को खरा कर देते तो बताओं उसे मीठा करने वाला कोन है 
खेतों में गल्ले को कोन उगता है 
जो आग तुम जलाते हो उसे किसने तुम तक पहुचआया
इज़्ज़त और जिल्लत का देने वाला अल्लाह ही हैं