इज्तिंमा में लोगों को खानेके लिए परेशान नहीं होना पङेगा

राजधानी भोपाल में कल फजिर  की नमाज के बाद शुरू होने जा रहे इज्तिंमा में लोगों को खानेके लिए परेशान नहीं होना पङेगा


घासीपुरा ईंटखेड़ी में इस्तिमा स्थल पर बने खाने और अन्य जोनों की जानकारी के लिए बनाया गया  मोबाइल एप का शुभारंभ कियाा गया इस मोक पर भोपाल के प्रभारी मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह मंत्री आरिफ अकील विधायक आरिफ मसूद कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव एडीजीपी आदर्श कटियार डीआईजी इरशाद वाली नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता सहित इस्तिमा कमेटी और अधिकारी कर्मचारी उपथित थे