: थाना रातीबड़
थाना क्षेत्र के सरवर के पास आज शाम करीब साढ़े 6 बजे सीहोर जिले के होमगार्ड कमांडेंट अनिल कुशवाहा की बुलेरो क्रमांक MP02-AV-4723 एवं दिनेश मीणा पिता फूलसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम खारी जिला सिहोर की मोटरसाइकिल क्रमांक MP04-EM-8903 की आमने-सामने टक्कर से मोटरसाइकिल चालक दिनेश गम्भीर रुप से घायल हो गया था, जिसकी ईलाज के दौरान 1250 हॉस्पिटल में मौत हो गई
भोपाल
लिफ्ट देने से पहले सावधान..
sr construction company के प्रोजेक्ट हेड रजनीश तिवारी को लिफ्ट देना पड़ा मेंहगा..
3 लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट और की लूट ..
लाला घाटी इलाके में आरोपियों ने मांगी थी लिफ्ट..
फंदा वेरियर के पास रजनीश तिवारी को लिया कब्जे में..
भोपाल से करीब 100 किलोमीटर दूर देवास साजापुर के बीच पेड़ से बाधकर भागे आरोपी..
कोहफिजा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी ...