,       पुलिस एक्ट में जप्त सुदा 125 वाहनों की करायी गई नीलामी:-*

, भोपाल पुलिस


      *25 पुलिस एक्ट में जप्त सुदा 125 वाहनों की करायी गई नीलामी:-*


        डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार ज़िले के थानों में कई वर्षों से 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा वाहनों के निराकरण हेतु विशेष पहल के तहत प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन/नेतृत्व में एसडीएम शहर व्रत श्री जमील खान, तहसीलदार श्री देवेंद्र चौधरी, तहसीलदार श्री दीपक पांडे द्वारा 125 वाहनों की थाना वार नीलामी करवायी गई।


       वाहनों की नीलामी आज दोपहर नेहरू नगर पुलिस लाइन में शुरु की गई है, जो आगामी तिथियों तक जारी रहेगी। नीलामी के आरम्भ में समस्त प्रक्रिया संपन्न कराई गई। उपरांत 1 चार पहिया वाहन समेत कुल 125 वाहनों की नीलामी प्रकिया सम्पन्न करवाई गई, जिसमें थाना मंगलवारा 35 वाहन, ऐशबाग 87 वाहन, हनुमांगज 3 वाहन समेत कुल वाहन शामिल है। नीलामी से प्राप्त रकम शासन की राजकोष में जमा कराई जाएगी। नीलामी प्रक्रिया आगामी दिनों तक जारी रहेगी।